पुतिन के प्रति छलका ट्रंप का प्रेम, जेलेंस्की के इस बयान पर आगबबूला हुए यूएस राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच हाल ही में व्हाइट हाउस में हुई बैठक में जबरदस्त विवाद देखने को मिला. इस तनावपूर्ण बातचीत के बाद ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को बैठक से बाहर जाने तक के लिए कह दिया.
)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच हाल ही में व्हाइट हाउस में हुई बैठक में जबरदस्त विवाद देखने को मिला. इस तनावपूर्ण बातचीत के बाद ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को बैठक से बाहर जाने तक के लिए कह दिया. इस टकराव के चलते अमेरिका और यूक्रेन के बीच प्रस्तावित 'मिनरल्स डील' पर भी कोई समझौता नहीं हो सका. इस विवाद के बाद जहां अमेरिका के रिपब्लिकन नेता ट्रंप के समर्थन में आ गए, वहीं यूरोप के कई देश खुलकर यूक्रेन के पक्ष में खड़े हो गए हैं.
'आतंकी और हत्यारा'
इस बैठक का मुख्य मुद्दा रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य व आर्थिक सहायता था. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर वे रूस के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं होते, तो अमेरिका अपने समर्थन पर पुनर्विचार करेगा. ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा, "यूक्रेन को रूस के साथ समझौता करना ही होगा, वरना हम अपनी मदद वापस ले लेंगे." जेलेंस्की ने पुतिन को आतंकी और हत्यारा कहा है. उनके इस बयान से ट्रंप आगबबूला हो गए. ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर जेलेंस्की पुतिन को अपमानित करेंगे तो उनके साथ काम नहीं करेंगे.
इस बयान के बाद ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे बैठक का माहौल तनावपूर्ण हो गया. ट्रंप के इस रुख को लेकर अमेरिका में भी दो धड़े बन गए हैं. एक तरफ रिपब्लिकन नेता ट्रंप के समर्थन में खड़े हैं, वहीं दूसरी ओर यूरोपीय देशों ने ज़ेलेंस्की का साथ देने का फैसला किया है.
ट्रंप के बयान के बाद दुनिया दो गुटों में बंटी
TRENDING NOW
)
बस 4 साल तक जमा करना होगा प्रीमियम और मिलेगा 1 करोड़ का बेनिफिट, जानिए LIC की इस स्कीम के बारे में…
)
लॉन्च हुआ नया Aadhaar app, अब कहीं नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, UPI की तरह QR Code स्कैन करने भर से होंगे सारे काम
)
Increment के बाद ₹12.75 लाख से ज्यादा हो गई Salary? जानिए ऐसे में किस नियम से CA बचाते हैं ढेर सारा Income Tax
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
Jewellery Stock में 5% का अपर सर्किट, कंपनी को हर महीने 200 kg गोल्ड एक्सपोर्ट का ऑर्डर, 3 साल में 3365% रिटर्न
)
55 की उम्र में Crorepati बनकर होना चाहते हैं Retire? PPF की ये Trick गारंटी के साथ देगी पूरे 1 करोड़ 3 लाख 8 हजार रुपए
)
दिल्ली की इस बड़ी रियल एस्टेट कंपनी की गुरुग्राम में एंट्री! रिकॉर्ड सेल्स के बाद अब यहां लॉन्च होंगे नए आलीशान घर!
)
मिलिए भारत के एलन मस्क से! बनाया ऐसा Rocket जो आसमान में जाकर आ जाता है वापस, 24 घंटे में फिर से भरता है उड़ान
ट्रंप और ज़ेलेंस्की के इस विवाद के बाद वैश्विक स्तर पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने ट्रंप के पक्ष में ट्वीट करते हुए कहा, "ट्रंप जो कह रहे हैं, वह सच है. ज़ेलेंस्की वर्षों से अमेरिका को रूस के साथ परमाणु युद्ध में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं."
इसके विपरीत, यूरोपीय देशों ने इस मुद्दे पर एकजुटता दिखाते हुए ज़ेलेंस्की का समर्थन किया है. यूरोपीय संघ (EU) और NATO से जुड़े कई देशों ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है. इटली ने इस मुद्दे पर एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन बुलाने का प्रस्ताव दिया है.
यूक्रेन के समर्थन में आए ये देश
ट्रंप-ज़ेलेंस्की विवाद के बाद स्लोवेनिया, बेल्जियम, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, कनाडा, रोमानिया, क्रोएशिया, फिनलैंड, एस्तोनिया, लातविया, नीदरलैंड, फ्रांस, लक्ज़मबर्ग, पुर्तगाल, स्वीडन, जर्मनी, नॉर्वे, चेक गणराज्य, लिथुआनिया, मोलदोवा, स्पेन, पोलैंड, यूके और पूरे यूरोपीय संघ (EU) ब्लॉक ने यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन जताया है.
इटली ने किया शिखर सम्मेलन का आह्वान
ट्रंप-ज़ेलेंस्की विवाद और रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका की बदलती रणनीति को देखते हुए इटली ने एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने की पहल की है. इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य यूक्रेन को समर्थन देने वाले देशों को एक मंच पर लाना और युद्ध को रोकने के लिए कूटनीतिक उपायों पर चर्चा करना है.
इस विवाद के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की स्थिति में अमेरिका की यूक्रेन नीति में बड़े बदलाव हो सकते हैं. इससे यूरोपीय देशों के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो सकती है, क्योंकि वे अब तक अमेरिकी सहयोग के साथ रूस के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप के इस कदम के बाद यूक्रेन की रणनीति क्या होगी और वैश्विक शक्ति संतुलन पर इसका क्या असर पड़ेगा. और साथ में ये भी कि क्या चीन की इसमें एंट्री होती है. क्या वह यूक्रेन के साथ या उसके खिलाफ खड़ा होता है? क्योंकि अमेरिका चीन पर भी काफी सख्ती बरत रहा है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका के खिलाफ चीन भी कोई बड़ा फैसला ले सकता है.
11:46 AM IST